टीजीटी के 393 पदों की बैचवाइज भर्ती का परिणाम इस सप्ताह निकलने की संभावना है। इन दिनों प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय स्टेट मेरिट फाइनल करने में जुटा हुआ है। करीब एक महीने पहले इन पदों के लिए शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग की थी। टीजीटी के 172 पद मेडिकल, 96 पद नॉन मेडिकल और 125 पद आर्ट्स श्रेणी से भरे जाने हैं। आर्ट्स और नॉन मेडिकल के सभी पद एक्स सर्विसमैन के वार्ड्स के लिए आरक्षित हैं। मेडिकल में इस वर्ग के लिए 40 पद आरक्षित किए गए हैं।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए की जा रही भर्तियों को लेकर शिक्षा सचिव डॉ. अरुण कुमार शर्मा बुधवार को हाईकोर्ट में शपथपत्र देंगे।
इसके माध्यम से बताया जाएगा कि कितने नए पद भरे जा रहे हैं और कितने पद रिक्त हैं। कोर्ट में शपथपत्र देने के चलते ही इन दिनों शिक्षा विभाग बीते लंबे समय से बंद भर्तियों को गति देने में जुटा हुआ है।