अन्तर्राष्ट्रीय

जेल नहीं बल्कि जेलर के बंगले में आलीशान सुविधाओं के साथ रह रहा आतंकी हाफिज सईद

मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद जेल में नहीं बल्कि जेलर के बंगले में रह रहा है। जबकि इससे एक दिन पहले बुधवार को पाकिस्तान सरकार ने उसे आतंक की फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार करने का दावा किया था। सूत्रों के मुताबिक, हाफिज को गुजरांवाला जेल के अधीक्षक के बंगले में ठहराया गया है। बंगला जेल के बगल में ही है। उसे वहां आलीशान सुविधाएं मौजूद कराई गई हैं। इतना ही नहीं वह यहां अपनी ही एसयूवी से पहुंचा था, न कि पुलिस की गाड़ी से। यहां तक कि उसके लिए खाना भी उसके घर से लाया जा रहा है।

गौरतलब है कि आंतकी हाफिज सईद को आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। हालांकि पाक मीडिया के मुताबिक बाद में एटीसी ने आरोपियों हाफिज सईद, अमीर हमजा, हाफिज मसूद और मलिक जफर को 31 अगस्त तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। इसके लिए आरोपियों को 50-50- हजार रुपये का सुरक्षा बॉन्ड भरना होगा।

बता दें कि कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने टेरर फंडिंग मामले में हाफिज समेत जमात के 13 नेताओं के खिलाफ 23 एफआईआर दर्ज की थीं। सीटीडी ने हाफिज सईद के खिलाफ पुख्ता सुबूत मिलने की बात कही थी। गौरतलब है कि हाल ही में अदालत ने जमात और जैश-ए-मोहम्मद के 12 सदस्यों को पांच साल कैद की सजा सुनाई थी।

बताया जाता है कि इन लोगों ने फंड जुटाने के लिए पांच ट्रस्ट बना रखे थे। इनके जरिये लश्कर-ए-ताइबा, जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत को मदद पहुंचाते थे। सीटीडी ने कहा था कि उसने पांच ट्रस्टों के जरिए रकम जुटाकर आतंकवाद को वित्तीय मदद मुहैया कराने के आरोप में जमात उद दावा (जेयूडी) के प्रमुख और 12 सहयोगियों के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए गए थे।

Related Articles

Back to top button