जेल में कारीगर की करतूत, औजारों के साथ लेकर पहुंचा 11 मोबाइल
जयपुर. राजस्थान जेल में बैठे अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे है.
इसके निर्देश में अपराधी जेल में फोन पर अपने गुर्गों को दे रहे है. इसकी पुष्टि बुधवार को तब हुई जब एक कारीगर के पास 11 मोबाइल बरामद हुए.
तलाशी में खुली पोल
जयपुर सेन्ट्रल जेल में एक बार फिर मोबाइल पहुंचाने का प्रयास किया गया. बुधवार रात जेल के मुलाकात कक्ष में निर्माण कार्य कर रहे एक कारीगर के पास तलाशी के दौरान 11 मोबाइल, 9 चार्जर और एक बैट्री सहित एक ईयरफोन बरामद किया गया है.
चल रहा है निर्माण कार्य
पुलिस के मुताबिक पीडब्ल्यूडी की ओर से जेल में रिनोवेशन का काम किया जा रहा है. और इसी दौरान बुधवार को राधेश्याम नामक कारीगर अपने साथ एक थैला लेकर आया था. जिसमें उसके काम करने वाले औजार थे. लेकिन शक होने पर जब जेल प्रहरियों ने उसकी तलाशी ली तो उसमें छिपा कर रखे गए मोबाइल और चार्जर प्रहरियों ने जब्त कर लिए. जेल प्रबंधन ने लालकोठी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी कारीगर को हिरासत में ले लिया है. प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि किसी अनजान व्यक्ति ने उसे यह मोबाइल जेल में पहुंचाने के लिये कहा था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.