ज्ञान भंडार

जेल में बंद आतंकियों ने किया सुरक्षाबलों पर हमला

img_20161014112007

PATNA : बेऊर जेल में बंद आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों में के बीच झड़प हो गई है। झड़प खाना की जांच के दौरान हुई।

आतंकियों ने सुरक्षाबलों द्वारा खाने की जांच का विरोध किया जिसके बाद दोनों की तरफ से मारपीट शुरू हो गई। बेऊर की इस जेल में पटना और बोधगया विस्फोट के आरोपी आतंकी बंद हैं।
 
झड़प के बाद जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्थानीय पुलिस का कहना है वो मामले की जांच कर रहे हैं
 

Related Articles

Back to top button