जेल में बंद हैं दो हजार भारतीय वर्कर्स,
नई दिल्ली :भारत से सऊदी अरब नौकरी करने गये दो हजार से ज्यादा लोगो को पुलिस ने कैद कर रखा है। इन लोगों के पास वैध वीजा और पासपोर्ट भी है। फिर भी इन्हें जेद्दा की जेल में बंद कर दिया गया है। कुछ लोगों ने सऊदी अरब में भारतीय दूतावास से भी गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है।
इसके बाद कुछ पीड़ितों ने व्हाट्स एप से भारतीय मीडिया को एक वीडियो भेजा है। इन लोगों का कहना है कि पुराने कंपनी से कई महीनों तक सैलरी न मिलने पर दूसरी कंपनियों में काम करने लगे तो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। इस बारे में जेद्दा पुलिस का कहना है की उन पर सरकार ने एकलाख अस्सी हजार रुपये का यानि जुर्माना लगाया है। इसका मतलब यह है की आप पहले वाली कंपनी से बिना पासपोर्ट वापस लिए अगर किसी और कंपनी में भागकर काम करते हैं तो सरकार जुर्माना लगा गिरफ्तार कर लेती है, और फिर उसे जुर्माना न देने पर वापस मूल देश वापस भेज दिया जाता है।