अपराधराष्ट्रीय

जेल में भी लालू की सरकार

la6रांची (एजेंसी)।चारा घोटाले में लालू यादव बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद हैं।लेकिन ऐसा लग रहा है अब उनकी सरकार जेल में चल रही है। उनके कद का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लालू से मुलाकात करने आने वाले फिलहाल जेल अधीक्षक व जेलर के कक्ष में ही मिलते हैं। मुलाकातियों के लिए न समय की सीमा है और न ही संख्या की। जेल में प्रतिदिन जनता दरबार जैसा नजारा दिखता है।कहने को तो जेल गेट के पास तैनात जैप टेन महिला बटालियन सुरक्षा के लिए है। लेकिन  शाम करीब 5.20 बजे एक सफेद स्कॉर्पियो बिना किसी पूछताछ के जेल के भीतर प्रवेश कर गई। गाड़ी पर सांसद लिखा था और भीतर कामेश्वर बैठा के साथ दो अन्य लोग थे। जेल में लालू के लिए प्रतिदिन लालपुर चौक से 10 पुड़िया मगही पान व पांच पाउच 60 नंबर का जर्दा आता है।इसके अलावा पटना से करीब २५ मछुआरन महिलाएं भी लालू से मिलने जेल पहुंची। जेल में लालू को देख वे भावुक हो उठीं।उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले में चाईबासा कोषागार से 37.70 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो की एक अन्य मामले में भी सोमवार को पेशी हुई।सीबाआई के विशेष न्यायाधीश सीताराम प्रसाद की अदालत में वीडियो कांप्रसिंग के जरिये लालू से सवाल किया गया। उन पर चारा घोटाले में देवघर कोषागार से 97 लाख रुपये अवैध निकासी का आरोप है। ई-कोर्ट में लालू प्रसाद के अलावा पूर्व सांसद आरके राणा सहित पांच लोगों की पेशी हुई। अदालत ने सभी की अगली पेशी के लिए 12 नवंबर की तारीक दी है।

Related Articles

Back to top button