अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़
जेल में मचा हड़कंप, 132 कैदी ज़ेल से फ़रार, साजिश का हर पैतरा खतरनाक
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/01/up-police3.jpg)
फिलीपींस में बुधवार तड़के हथियारबंद लोगों का एक समूह उत्तरी कोटाबाटो की एक जेल में घुस गए जिससे लगभग 132 कैदी भागने में कामयाब रहे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, किडापवन जिस्ट्रिक जेल के वार्डन सुपरिटेंडेट पीटर बंगट ने रेडियो स्टेशन को बताया कि ये बंदूकधारी स्थानीय समयानुसार रात लगभग एक बजे जेल के सुरक्षाकर्मी पर गोली चलाकर अंदर घुस गए। इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।