फीचर्डराष्ट्रीय

जेल में संजय दत्त से मिले रामदेव, दक्षिणा में मांगी स्मोकिंग

baba-ramdev-55b4e4a2a585d_lयोगगुरू बाबा रामदेव ने यरवदा जेल में कैदियों से मुलाकात करके उन्हें योगा के महत्व के बारे में बताया। जेल में करीब दो घंटे बिता कर बाबा रामदेव ने उन्हें योगा के कई आसन सिखाए। साथ ही उन्हें बताया कि वे शारीरिक और मानसिक तौर पर किसी तरह से स्वस्थ रह सकते हैं। बाबा ने जेल में बंद एक्टर संजय दत्त से भी मुलाकात की। योगगुरु ने कैदियों को सलाह दी कि वे धुम्रपान को उन्हें दक्षिणा तौर पर दे दें।

योगा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आप जेल में इसलिए हैं क्योंकि आपके कुछ काम दूसरे लोगों के लिए असहनिय थे। कई साल पहले कुछ लोगों ने मुझे परेशान किया था। जिसके बाद यूपी के कुछ गैंगस्टर जिन्होंने मेरे योगा कैम्प से इलाज करवाया था, उन्होंने मुझसे कहा कि आपका जिन्होंने नुकसान किया है, हम उन्हें टपका देते हैं। लेकिन मैंने उनसे कहा कि नहीं, मैंने आज तक किसी पर हाथ तक नहीं उठाया हा। मैंने योगा के माध्यम से दूसरों को माफ करने की शक्ति पैदा की है। यह आप केवल तभी ही सीख सकते हैं, जब आप अपने गुस्से पर काबू पाना सीख जाएंगे। बाबा रामदेव के यौगा कैम्प में कैदियों सहित जेल के कई अधिकारी भी शामिल हुए थे। योगगुरु ने कैदियों से योगा करने की सलाह दी।

Related Articles

Back to top button