आमतौर पर यही देखा गया है कि फिल्मों में इस्तेमाल किए जाने वाले खतरनाक हथियार नकली होते हैं। यहां तक कि स्टेनगन और बंदूक भी नकली होती है जिनके सहारे दिखावे का एक्शन किया जाता है, लेकिन फिल्म ए जेंटलमैन जैकलिन फर्नांडीस के लिए खास है क्योंकि इस फिल्म में वह पहली बार एक्शन करने जा रही हैं और फाइट करने के लिए उन्हें जो बंदूृक दी गई है, वो भी नकली नहीं है।
अब आप खुद ही सोचिए कि असली बंदूक हाथ में लेकर जैकलिन का क्या हाल हुआ होगा। हालांकि पहली बार बंदूक हाथ में लेते हुए जैकलिन में कोई घबराहट नहीं देखी गई, बल्कि वह तो बंदूक से गोलियों की बौछार करने के लिए बेताब हुए जा रही थीं। यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा कि जैकलिन की बंदूक से निकली इन गोलियों से कौन घायल हुआ?
Back to top button