मनोरंजन
जैकलिन फर्नांडीस का हाई जंप

-अनिल बेदाग
जुड़वा-2 की सफलता से जैकलिन फर्नांडीस की मार्केट वैल्यू में जबरदस्त उछाल आया है। आज विज्ञापन जगत में ही नहीं, म्यूजि़क वीडियो और फिल्मों में भी उनकी काफी डिमांड है जिसके चलते उनकी प्राइस में भी हाई जंप आया है। फैशन के मामले में भी वह कड़ी टक्कर दे रही है जिसके चलते वह आज भारत की नई फैंटेसी बन गई है। सलमान खान का सपोर्ट भी जैकलिन को फायदा पहुंचा जा रहा है जिनके साथ वह रेस-3 में काम कर रही हैं। सलमान ने तो एक बार कहा भी था कि जैकलिन की हंसी मुझे बहुत पसंद है। जैकलिन के साथ जिन लोगों ने भी काम किया है, वे यही कहते हैं कि मैडम के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहती है या फिर वह खिलखिलाकर हंसती रहती हैं।

