राज्य
जैन बंधुओं पर ईडी का शिकंजाः लालू की बेटी को दिल्ली में फार्म हाउस दिलवाने के हैं आरोप
पटना.इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को जमीन दिलवाने वाले जैन बंधुओं के खिलाफ अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरूवार को ईडी ने जैन बंधुओं के खिलाफ दिल्ली की एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। लालू प्रसाद की बढ़ सकती है परेशानी…
जैन बंधुओं पर दिल्ली में लालू प्रसाद की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को बिजवासन में फार्म हाउस दिलवाने का आरोप है। आईटी रेड के बाद मिले कागजात के बाद ईडी ने खोखा कंपनियों के कारोबारी बीरेंद्र जैन और सुरेंद्र कुमार जैन पर प्रवर्तन निदेशालय (इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट) पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
बताते चलें कि लालू यादव और उनके परिवार के व्यावसायिक कारोबार से जुड़े दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और रेवाड़ी के ठिकानों पर मंगलवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। सूत्रों का कहना है कि यहां से आईटी को कई महत्वपूर्ण कागजात भी मिले थे। इसके ठीक दो दिन बाद गुरुवार को ईडी ने जैन बंधुओं के खिलाफ दिल्ली की एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर लालू परिवार का संकट बढ़ा दिया है।
सूत्रों का कहना है कि ईडी ने दिल्ली के भाटी गांव स्थित जैन बंधुओं के एक फार्म हाउस को भी जब्त कर लिया है। कहा जाता है कि यह फार्म हाउस जैन बंधुओं ने पिछले पंद्रह साल में बड़े नेताओं और उनके परिजनों के कालाधन को खोखा कंपनियों के माध्यम से वैध कराने के एवज में मिले कमीशन से खरीदा था।