ज्ञान भंडार

जैन संत पर अभद्र टिप्पणी के मामले में कोर्ट से ददलानी को राहत

vishal-dadlani-said-sorry_1474456226जैन संत तरुण सागर के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले सिंगर विशाल ददलानी को अदालत से बड़ी राहत मिली है। अंबाला की सेशन कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। उन्हें पचास हजार के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दी गई है। विदेश जाने से पहले ददलानी को अंबाला कोर्ट की अनुमति लेनी होगी।
 
एसएचओ कैंट अजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने इसी मामले में अपनी रिपोर्ट अदालत में पेश कर दी थी। रिपोर्ट पर विचार करने के बाद अदालत ने ददलानी को रेगुलर जमानत दे दी है। पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी ने पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर लिया है और उसने जैन संत से माफी भी मांग ली है।

उल्लेखनीय है कि अंबाला कोर्ट ने ददलानी को पुलिस जांच में सहयोग करने के आदेश दिए थे। इसके बाद 21 सितंबर को ददलानी ने चंडीगढ़ में जैन संत से माफी मांगने के बाद यहां आकर पुलिस को बयान दर्ज कराए थे। ददलानी ने माना था कि जैन संत पर ट्वीट गलती से हो गया था, उनकी मंशा धार्मिक भावनाएं भड़काने की कतई नहीं थी।

 
 

Related Articles

Back to top button