राज्यराष्ट्रीय

जैन समुदाय के लिए स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव, हर डोज पर मिल रही 500 रुपए की छूट

मुंबई: श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ने हैदराबाद में जैन समुदाय के लिए COVID-19 वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की है. इस वैक्सीनेशन ड्राइव में राज्य सरकार की तय कीमतों में हर डोज पर 500 रुपए की छूट दी जा रही है. 15 जून तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान का उद्घाटन गुरुवार को हैदराबाद सिटी कमीश्नर अंजनी कुमार ने किया. ड्राइव की शुरुआत करने वाले आयोजकों ने वैक्सीन की खरीद और लोगो को वैक्सीन देने के लिए अपोलो अस्पताल से मदद मांगी हैं.

वैक्सीनेशन ड्राइव के कॉर्डिनेटर पीयूष जैन के मुताबिक प्राइवेट अस्पतालों में कोविशील्ड के लिए 1000 रुपए, जबकि कोवैक्सिन के लिए 1400 रुपए प्रति डोज की कीमत राज्य सरकार की तरफ से तय की गई है, लेकिन इस ड्राइव में वैक्सीन रियायती दरों पर लगाई जा रही है. कोविशील्ड को 500 रुपए, जबकि कोवैक्सिन की एक डोज यहां 900 रुपए में दी जाएगी. इस वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत हम जैन समुदाय के लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि पहले दिन करीब 200 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ, हमारा लक्ष्य इससे ज्यादा का है. हम चाहते हैं कि हर रोज 4 हजार से 5 हजार लोगों को रोजाना इस ड्राइव के जरिए वैक्सीन दी जा सकी. तेरापंथी सभा हर डोज पर 500 रुपए की सब्सिडी दे रही है. हमारा ये अभियान 15 जून तक चलेगा. इसके आगे भी अगर रजिस्ट्रेशन होते हैं तो हम इस ड्राइव को आगे बढ़ाएंगे. हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने कहा, इस तरह के टीकाकरण अभियान को आयोजित करने से लोगों के बड़ी संख्या में टीकाकरण में मदद मिलेगी. मैं अन्य समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्ग की मदद करने के लिए इसी तरह की सुविधाएं दिए जाने का अनुरोध करता हूं.

श्वेतांबर तेरापंथी सभा के उपाध्यक्ष दिलीप डागा ने कहा, “हम अपने समुदाय के लोगों से बड़ी संख्या में आने और टीकाकरण कराने का आग्रह करते हैं. इस वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए हमें करीब 10 लाख रुपये का खर्च आया है, जो हमारा संगठन उठाएगा. हमें इसके लिए दान भी मिला है, जिसका इस्तेमाल हम इस अभियान के विस्तार में करेंगे.

Related Articles

Back to top button