जैश के शीर्ष आतंकवादी मुन्ना लाहौरी समेत दो ढेर
श्रीनगर : सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष आतंकवादी मुन्ना लाहौरी ढेर कर दिया है। लाहौरी को बिहारी नाम से भी जाना जाता था वह पाकिस्तान से था। पुलिस ने बताया कि वह कश्मीर में कई लोगों की हत्या में भी शामिल था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लाहौरी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह में लोगों की भर्ती भी करता था। उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर रात भर चले अभियान के बाद वह अपने एक साथी के साथ मारा गया।
आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, राष्ट्रीय राइफल्स और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शुक्रवार देर रात शोपियां जिले के बोनबाजार में संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। क्षेत्र से बाहर निकलने के सभी रास्तों को बंद करने के बाद सुरक्षा बल के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलियां चलायीं। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। सुरक्षा बलों ने इन आतंकियों के पास से युद्ध की सामग्री बरामद की है।