राज्य
जैसलमेर में मोर्टार फटने से बीएसफ के 9 जवान घायल, दो की हालत गंभीर

जैसलमेर जिले के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के द्वारा किए जा रहे नियमित अभ्यास के दौरान एक हादसा हो गया. इस हादसे में 9 जवान घायल हो गए हैं. घायलों को रामगढ़ स्थित अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर उपचार जारी है.
ये भी पढ़ें : नॉर्थ कोरिया की मनमानी जारी, फिर किया मिसाइल टेस्ट
गौरतलब है कि किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में नियमित अभ्यास होता रहता है. उसी दौरान मंगलवार सुबह 8 बजे 112वीं वाहनी के जवान अभ्यास पर थे उसी दौरान मार्टार का टारगेट मिस हो जाने से हादसा हो गया, जिसमें टारगेट के पास खड़े बीएसएफ के जवान घायल हो गए.
ये भी पढ़ें : असम में पुल बनने से चीन परेशान, कहा- अरुणाचल में सावधानी बरते भारत
घायल होने पर उन्हें बीएसएफ की एंबुलेंस के द्वारा रामगढ़ स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां पर सभी का उपचार जारी है. इनमें से दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जैसलमेर स्थित सेना के अस्पताल भिजवाया जाएगा.