जॉन केरी बोले, अच्छे या बुरे आतंक में कोई अंतर नहीं किया जा सकता
नई दिल्ली| अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका का मुंबई और पठानकोट आतंकी हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के सभी प्रयासों का समर्थन जारी है। साथ ही कहा कि अच्छे या बुरे आतंक में कोई अंतर नहीं किया जा सकता। विदेश मंत्रीसुषमा स्वराज के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में केरी ने कहा, “मुझे यह स्पष्ट करने दें..अमेरिका मुंबई और पठानकोट आतंकी हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के सभी प्रयासों का समर्थन करता है। हमलोग अच्छा या बुरा आतंकवाद के बीच भेद नहीं कर सकते हैं, और न ही करेंगे।”
मुंबई व पठानकोट के दोषियों को सजा दिलाने के समर्थन में : केरी
उन्होंने कहा, “आतंक आतंक है, यह कोई मायने नहीं रखता कि वह कहां से आ रहा है और उसे कौन अंजाम दे रहा है।”
केरी ने यह भी कहा कि दोनों देश आतंकी गुटों को संयुक्त राष्ट्र में चिह्न्ति करने के लिए सहयोग को और बढ़ाने के लिए आतंकियों की पहचान की सूचना के आदान-प्रदान पर सहमत हुए हैं।
केरी ने कहा, “हम अपने नागरिकों की रक्षा करने और आतंकवादियों की धर्माधता और नफरत के मंत्र को हराने की प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।”