ज्ञान भंडार

जॉब के साथ-साथ IIT दिल्ली से MBA करने का शानदार मौका, 14 मार्च तक करें आवेदन

iit-generic-650_650x400_51442916456दस्तक टाइम्स एजेंसी/ अगर आप नौकरी के साथ-साथ अपने सीवी में एमबीए की क्वालिफिकेशन भी जोड़ना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने कामकाजी युवाओं के लिए तीन वर्षीय एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स में दाखिले का नोटिफिकेशन जारी किया है।

इस कोर्स के अंतर्गत आप मार्केटिंग, फाइनेंस, स्ट्रेटेजी, एचआर, ऑपरेशंस, इंफॉर्मेशन सिस्टेम मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं। हफ्ते में चार या पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) क्लासेज लगेंगी। क्लास शाम 6.15 से शुरू होंगी। पूरी एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स की ट्यूशन फीस 4 लाख रुपये होगी जो कि 6 सेमिस्टरों में दी जाएगी।

योग्यता
इंजीनियरिंग की किसी भी ब्रांच/टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर/फार्मेसी/बीएससी एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री (12वीं के बाद कम से कम 4 साल का कोर्स)

या
फिजिक्स  / केमिकल / फिजिक्स, केमिस्ट्री, स्टैटिस्टिक्स जैसी मैथमेटिकल साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, एनवायरनमेंट साइंस, ऑपरेशन रिसर्च, कंप्यूटेश्नल/इंफॉर्मेशन साइंस, एग्रीकल्चर में बैचलर डिग्री या बैचलर डिग्री इन कॉमर्स/इकॉनोमिक्स, सीए/आईसीडब्ल्यूएआई

– ऊपर दी गई सभी डिग्री कोर्सेज में 60 फीसदी अंक भी जरूरी है।
– डिग्री हासिल करने के बाद दो साल का अनुभव होना जरूरी। अनुभव की गणना 01 अगस्त, 2015 से की जाएगी।
– एससी-एसटी उम्मीदवारों में अंकों में 5 फीसदी की छूट का प्रावधान है।

चयन
सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 14 मार्च, 2016
डीडी के साथ आवेदन की प्रिटेड कॉपी की प्राप्ति की अंतिम तिथि: 18 मार्च, 2016
कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा: 03 अप्रैल, 2016
ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू: 23-24 अप्रैल, 2016
रिजल्ट : 09 मई, 2016
क्लासेज की शुरुआत: 25 जुलाई, 2016

आवेदन, सैंपल पेपर व और अधिक जानकारी के लिए http://dms.iitd.ac.in पर लॉग इन करें। 

 

Related Articles

Back to top button