नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान विदेश जाना चाहते हैं, लेकिन काले हिरण शिकार मामले में जमानत पर रिहा होने की वजह से उन्हें अदालत की शरण जाना पड़ा। सलमान ने जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में एक याचिका दायर कर विदेश जाने की इजाजत मांगी थी, जिसे न्यायलय ने स्वीकार कर लिया है। जोधपुर डिस्ट्रिक्ट और सेशंस कोर्ट ने सलमान खान को भारत से बाहर जाने की अनुमति दे दी। गौरतलब है कि सलमान अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश जाना चाहते हैं। उन्होंने कोर्ट में चार देशों की यात्रा की इजाजत मांगी थी। गौरतलब है कि काला हिरण के शिकार मामले में जोधपुर जिला न्यायालय ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को पांच साल कैद और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था। हालांकि दो दिन बाद उन्हें कोर्ट से 25-25 हजार रुपए के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी गई थी।