फीचर्ड
जोधपुर में तैयार हुई देश की पहली सोलर ट्रेन
एंजेंसी/जयपुर। रेलवे के जोधपुर वर्कशॉप में देश की पहली सोलर ट्रेन तैयार हो गई है। इस ट्रेन की छत पर सोलर पैनल लगे हैं और ट्रेन के लाइट पंखे आदि इन सोलर पैनल से तैयार बिजली से ही चलेंगे।
इसके ट्रायल के लिए अभी मंजूरी नहीं मिल पाई है। रेलवे बोर्ड ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत जोधपुर वर्कशॉप को 1.95 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट दिया था।
इसके तहत सोलर पैनल वाले 50 कोच बनने हैं। सोलर पैनल लगने से ट्रेन का लाखों रुपए का डीजल बचेगा।
सोलर पैनल लगा एक कोच 300 वाॅट बिजली पैदा करेगा। अगले चरण मे जयपुर में भी ऐसी 22 ट्रेनें तैयार होंगी।