जोरदार धमाके से दहला अफगानिस्तान का काबुल, 95 लोग हुए घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल बुधवार सुबह एक जबर्दस्त धमाके से दहल गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसमान में धुएं की चादर फैल गई और घटनास्थल से दूर की दुकानों के शीशे भी टूट गए। इस घटना में 95 लोग घायल हो गए हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि विस्फोट पश्चिमी काबुल में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजे हुआ। अफगानिस्तान के न्यूज चैनल टोलो न्यूज का कहना है कि पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाने वाले इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
सरकार का कहना है कि काबुल के पश्चिम में विस्फोट एक कार बम धमाका था, जिसने पुलिस जिले छह मुख्यालय को निशाना बनाया।
वहीं नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) का कहना है कि काबुल के दो हिस्सों में स्पेशल ऑपरेशन खत्म हुआ है। जिसमें दो लड़ाकों की मौत हो गई है और बड़ा बम बनाने वाला कैशे भी नष्ट हो गया है।