जोहांसबर्ग टेस्ट : भारत के 6 विकेट गिरे 394 रनों की बढ़त
जोहांसबर्ग (एजेंसी)। आईसीसी ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर’ चेतेश्वर पुजारा (153) के बल्ले से विदेशी धरती पर निकले पहले शतक तथा विराट कोहली (96) के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने वांडर्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भोजनकाल तक दूसरी पारी में छह विकेट पर 358 रन बना लिए। मैच के चौथे दिन पहले सत्र में भारत ने चार विकेट गंवाए हालांकि उसने दक्षिण अफ्रीका पर 394 रनों की अहम बढ़त ले ली है। अजिंक्य रहाणे (15) का विकेट गिरते ही भोजनकाल घोषित कर दिया गया जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। भोजनकाल के बाद रविचंद्रन अश्विन धौनी का साथ देने उतरेंगे। मैच के चौथे दिन शुक्रवार को पुजारा और कोहली ने अपनी तीसरे दिन की 191 रनों की साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए 222 रनों तक पहुंचाया। जैक्स कैलिस की गेंद पर आउट होने से पहले पुजारा ने अपनी शानदार शतकीय पारी में 27० गेंदों का सामना किया और 21 चौके लगाए। कैलिस ने जल्द ही भारत को दूसरा झटका देते हुए रोहित शर्मा (6) को क्लीन बोल्ड कर दिया। अगले ही ओवर में कोहली भी ग्रीम स्मिथ के हाथों कैच आउट हो गए। कोहली चौथे क्रम पर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बनने से मात्र चार रन से चूक गए। इस बीच कोहली ने 193 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके लगाए। कोहली ने पहली पारी में 119 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 28० रन बनाए थे। मेजबान दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई थी। अपने अब तक के करियर में छह शतक लगा चुके पुजारा ने दो दोहरे शतक भी लगाए हैं। दो जनवरी 2०11 को टेस्ट करियर का आगाज करने वाले पुजारा ने शुक्रवार से पहले अपने पांचों शतक भारत में लगाए थे। मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में मुरली विजय (39) और शिखर धवन (15) के विकेट गंवाए थे। तीसरे दिन मोर्ने मोर्कल के चोटिल होकर मैदान से बाहर चले जाने के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम को करारा झटका लगा है। चोटिल होने से पहले मोर्कल भारत की दूसरी पारी में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी कर सके थे। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की पारी 244 रनों पर समेट दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में स्मिथ (68) और वेरनॉन फिलेंडर (59) ने अहम योगदान दिया। भारत की तरफ से जहीर और इशांत ने पहली पारी में चार-चार सफलता हासिल की जबकि मोहम्मद समी को दो सफलता मिली। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में फिलेंडर ने चार और मोर्कल ने तीन विकेट हासिल किए थे तथा दूसरी पारी में अब तक कैलिस ने तीन विकेट हासिल कर लिए हैं।