जहाँ कई व्यक्ति दिन रात धन अर्जित करने के लिए बहुत कठिन परिश्रम करता है लेकिन इन सब के बावजूद भी कई बार असफलता ही मिलती है तो हो सकता है आप इन गलतियों में से कोई भी गलती करने के आदि हो। क्योंकि ये गलतियां आपके विकास में बाधा उतपन्न करती है। आपको इन गलतियों को जरूर पढ़ना चाहिए, जिनसे आप मेहनत के ही फलस्वरूप परिणाम पा सके। जी हाँ, अगर आपको अपने जीवन में धन से जुडी परेशानियों का सामना परस्पर करना पड़ता है, तो इसका कारण दैनिक दिनचर्या की जिंदगी में की गई कुछ गलतियां हो सकती है।
शास्त्रो में हमारी समस्याओं से जुड़े कई परेशानीयो का निवारण है, जिन्हें हम अपना कर अपना जीवन मंगलमय और बहुत ही सुखद और इसके साथ ही कई विपत्तियो व कई विकारो से बच सकते है। तो चलिए आपको बताते है, शास्त्रो के अनुसार पैसा और संपत्ति बढ़ाने, ठहरने व आर्थिक लाभ के कुछ ऐसे अचूक उपाय जिसे आप अपना कर सफलता को अपनी कदमो में रख सकते है। यदि आप अपने जीवन में ये बदलाव करते है , तो लक्ष्मी जी आप पर सदैव ही प्रसन्न रहेंगी।
नहीं करनी चाहिए ये 9 गलतियाँ
- जिन घरों में प्रतिदिन शंख और घंटीयों की ध्वनि नहीं होती और इसके साथ ही देवी-देवताओं की नियमित पूजा भी नहीं होती, तो वहां माता लक्ष्मी का वास कभी भी नहीं होता है।
- इसके अलावा जिन घरों में पितृपक्ष में पितरों का श्राद्ध नहीं किया जाता है वहां भी माँ लक्ष्मी नहीं रुकती है और इस कारण से पितर भी नाराज होते है, जिसके चलते घर पर हमेशा धन से सम्बंधित परेशानिया चलती रहती है।
- कई लोगो को देखा गया है कि वे सूर्यास्त होने के बाद झाडू लगाते है। आपको यह बता दे कि ऐसा बिल्कुल भी ना करे क्योकि ऐसे जगहों पर शास्त्रो के मुताबिक माता लक्ष्मी कभी भी वास नही करती। इसलिए शाम के वक्त भूलकर भी झाडू नहीं लगाना चाहिए।
- इसके साथ ही माता लक्ष्मी कभी भी उस घर में विराजमान नहीं होती, जिस घर के सदस्यों को नाखूनो की चबाने की आदत होती है। इस लिए कभी भी नाखूनों को चबाना नहीं चाहिए।
- घर की महिलाऐं अक्सर दिन भर काम कर थक कर रात के अक्सर जूठे बर्तनों को घर में वैसे ही रख देते है और सुबह वक्त मिलने पर उन बर्तनों को साफ़ करती है। कृपया आप अपनी इन आदतो को भी बदलें क्योकि ऐसा करने से घर में लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं और आर्थिक तंगी भी बनी रहती है।
- इसके साथ ही शास्त्रानुसार सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच स्त्री पुरुष को समागम नहीं करना चाहिए। जहां दिन के समय स्त्री पुरुष समागमकरते हैं वहां लक्ष्मी का वास कभी भी नहीं होता है।
- कई व्यक्ति रात में बिना हाथ पैर धोए ही बिस्तर पर सो जाते हैं , लेकिन ऐसा करना धन के लिए अच्छा शगुन नहीं माना गया है।
- जिन घरों में पूजा का दीपक फूंक या मारकर बुझाया दिया जाता है वहां भी लक्ष्मी नहीं विराज करती हैं।
- यदि आप टूटी हुई कंघी से बाल संवारते हैं तो ऐसा करना भी धन की दृष्टि से बहुत ही अपशगुन है।