नई दिल्ली : प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने वह कर दिखाया जो आजादी के बाद 68 साल में कोई भी दूसरी सरकार करने में नाकाम रहीं थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि सरकार ने पिछले चार महीने में जो कालेधन के खुलासे की स्कीम चलाई थी, उसमें 64,275 लोगों ने 65,250 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी की घोषणा की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आजादी के बाद से विभिन्न सरकारों के द्वारा काले धन के खुलासे को लेकर जो भी स्कीम चलाई गई थी, उसमें करीब 11 से 12 हजार करोड़ रुपये का पता चल पाया था। इसी के साथ सरकार ने पिछले 68 सालों में लगभग 4 हजार करोड़ रुपये टैक्स के रूप में प्राप्त किए थे।
हालांकि मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही काले धन को लेकर कड़े फैसले लेने शुरू किए और पिछले 4 महीनों में सरकार ने वह कर दिखाया जो अभी तक कोई दूसरी सरकार नहीं कर पाई थीं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जानकारी दी कि 64,275 लोगों ने 65,250 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी की घोषणा की, जिसमें सरकार को करीब टैक्स के रूप में 29,362 करोड़ मिलेंगे।