जौनपुर जेल में कैदी की मौत के बाद बवाल, पथराव-आगजनी, जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिला जेल में शुक्रवार को उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी की मौत के बाद गुस्साए बंदियों ने जेल में बवाल कर दिया। सजायाफ्ता कैदियों और बंदियों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया। बताया जा रहा है कि कैदियों ने जेल के अंदर आग भी लगा दी। सूचना मिलते ही पीएसी सहित कई थानों की फोर्स जेल के अंदर पहुंची।
पुलिस ने हालात काबू करने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे। जेल के अंदर से रुक-रुक कर फायरिंग की भी आवाजें आती रहीं। पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से जेल बैरकों, और परिसर की निगरानी कर रही है। हालात को देखते हुए वाराणसी से कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी रेंज एसके भगत भी जौनपुर पहुंचे। जिला जेल की स्थिति पहले ड्रोन कैमरे से देखी फिर बॉडी आर्म और हेलमेट पहनकर जेल के भीतर दाखिल हो गए।
रामपुर थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव निवासी 42 वर्षीय बागेश मिश्र को जिला अदालत ने इसी साल पांच जनवरी को हत्या और अनुसूचित जाति उत्पीड़न निवारण एक्ट में दोहरा आजीवन कारावास से दंडित किया था। तभी से वह जिला जेल में निरुद्ध था। उसे काफी समय से शुगर के साथ ही सांस संबंधी बीमारी थी। गुरुवार को हालत खराब होने पर उसका जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुक्रवार को दोपहर में उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। बागेश की मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित बंदियों ने जेल में हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दिया। पुलिस ने हालात काबू करने के लिए कई राउंड आंसू गैसे के गोले दागे।