हैदराबाद (ईएमएस)। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर के अनुसार किसी भी देश में ज्यादा न्यायालय और ज्यादा अस्पताल होना कोई आदर्श स्थिति नहीं है। सामाजिक व्यवस्था के खराब होने का संकेत जरूर माना जा सकता है|
न्यायमूर्ति चेलामेश्वर ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा आयोजित राष्ट्रीय न्यायविद सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरी राय में देश में ज्यादा संख्या में न्यायालय और अस्पताल के होने का मतलब है कि समाज में कुछ गलत हो रहा है। गलत हो रहा है उसके निदान करने की जरूरत है ना कि नई-नई अदालतें और नए नए अस्पताल खोलकर हम समस्याओं के प्रति अनदेखी जारी रखें ।