नाखूनों और हाथो की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं नेलपॉलिश लगाना पसंद करती है. मगर नेलपॉलिश के रंग उतर जाने की समस्या से परेशान होती है. मार्केट में कई रंगो और वेरायटी की नेल पॉलिश उपलब्ध है मगर एक या दो दिन में निकल जाने के बाद नाखूनों का लुक बहुत खराब हो जाता है.11नेलपॉलिश लगाने से पहले हाथों को अच्ची तरह से धोए. हाथों को साबुन के पानी वाले घोल में डुबो कर रखना चाहिए. नाखूनों के आस पास डेड स्किन और क्यूटिकल्स को साफ कर लेना चाहिए. यदि पुरानी नेल पॉलिश लगी हुई है तो उसे अच्छे से साफ कर ले. नेल पॉलिश को देर तक रखने के लिए एक कोट बेस का लगाए. जो दिखने में ट्रांसपेरंट में हो.
GB रोड के कोठा की लड़की से हुआ प्यार, जल्द करेंगे दोनों शादी
इसके सूख जाने के बाद दोबारा नेल पेंट लगाए. इसे सूखने दे. दस मिनट सूखने दे, इसके बाद जरूरत महसूस होने पर दोबारा नेल पॉलिश लगाए. यदि गाढ़ा कोट लगाने से नेल पॉलिश 2 ही दिनों में छूटने लगती है. चाहे तो नेलपॉलिश के ऊपर शिमर भी लगा सकते है.