स्पोर्ट्स
ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी, CSK या SRH में ये बनेगा आईपीएल चैंपियन!

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को उसके घर में 14 रन से हराकर आईपीएल 2018 के फाइनल में प्रवेश किया। अब रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर ‘ऑरेंज आर्मी’ का सामना खिताब की प्रबल दावेदार चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। केन विलियमसन के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद का मौजूदा आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। हैदराबाद और चेन्नई के बीच मौजूदा लीग में तीन मैच खेले गए, जिसमें से तीनों बार बाजी ‘माही ब्रिगेड’ ने जीती।

इस बीच एक वैज्ञानिक ज्योतिषी ग्रीनस्टोन लोबो ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि एसआरएच या सीएसके में से कौन सी टीम फाइनल मुकाबला जीतेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ज्योतिषी के मुताबिक केन विलियमसन के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खिताब जीत सकती है।
इसका कारण उन्होंने ऐसे समझाया कि जुपिटर प्लेनेट, प्लेनेट-X (2007 आरएच283) और प्लेनेट-Z (2008 एफसी76) के आस-पास होने की वजह से हैदराबाद के कप्तान को फायदा मिलेगा। विलियमसन के लिए एक और खुशखबरी यह भी रही कि उनकी कुंडली काफी बलवान है क्योंकि 260 सालों के बाद प्लूटो अपने घर में प्रवेश कर रहा है। यही नहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच टॉम मूडी के पक्ष में ही प्लूटो है, जिससे एसआरएच को अधिक फायदा मिल रहा है। वहीं धोनी की कुंडली में यूरेनस है, जो प्लूटो से कमजोर गृह है। धोनी की कुंडली में प्लेनेट-X भी कमजोर है।
याद हो कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर ही फाइनल में प्रवेश किया था। लीग चरण के समय आईपीएल पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर रही सीएसके ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर रोमांचक पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया। एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 5 गेंदें शेष रहते 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अब वैज्ञानिक ज्योतिष की भविष्यवाणी में कितना दम है, इसका पता रविवार को ही पता चलेगा।