जीवनशैली
झटपट ऐसे बनाना सीखिए कोकोनट चटनी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/coconut-chutney-recipe.jpg)
अगर नारियल खाना पसंद करते हैं तो इसकी चटनी बनाकर भी जरूर खाएं. हम बता रहे हैं इसे बनाने की विधि…
एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के लिए : 1 – 2समय : 5 से 15 मिनटकैलोरी : 52मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
1 कप नारियल कद्दूकस किया हुआ
2 हरी मिर्च
1/2 छोटा चम्मच सेंधा नमक
1/4 कप पानी
विधि
– मिक्सर जार में नारियल, मिर्च, नमक और पानी डालकर अच्छी तरह से पीस लें.
– चटनी तैयार है.
– आप इसे डोसा, साबूदाना वड़ा, कचौड़ी के साथ खाएं.