झांसी के इस गांव में 100 फीसदी हुआ टीकाकरण, बना जिले का दूसरा ऐसा गांव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में खरैला दूसरा ऐसा गांव बन गया है जहां हर शख्स को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है। खरैला से पहले इसी जिले के नोटा गांव में टीकाकरण 100 प्रतिशत तक किया जा चुका है। खरैला गांव में सभी योग्य 310 लोगों को कोविड-19 की पहली डोज लगाई जा चुकी है। ये गांव मोठ ब्लॉक में आता है और यहां की कुल जनसंख्या 568 है। इसमें से 310 लोग वैक्सीन लगवाने के योग्य थे और इन्हें टीका दिया जा चुका है।
टीका लेने वालों में 205 लोग 18 से 44 साल की उम्र के बीच के हैं। वहीं 105 लोग 45+ श्रेणी में आते हैं। गांव में जिन 310 लोगों को टीका लगाया गया है, इसमें 147 महिलाएं और 163 पुरुष हैं। इस विशेष उपलब्धि पर जिले के डीएम आंद्रे वाम्सी ने कहा, ‘हम पूरे गांव और सर्विलांस टीम सहित स्वास्थ्य विभाग को बधाई देते हैं। आशा और एएनएम कार्यकर्ता, पंचायत राज विभाग, रेवेन्यू विभाग और स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाएं भी इसके लिए बधाई की पात्र हैं।’
वहीं, गांव की नई चुनी गई महिला प्रमुख संगीता यादव ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच ये बड़ा कदम है। इस बीच मंगलवार देर शाम तक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित छह और लोगों की मौत हो गई और 70 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित छह और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22737 हो गई है।
इस अवधि में प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 70 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 11 नए मरीज प्रयागराज में मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में इस वक्त 1093 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 236546 नमूनों की जांच की गई।