व्यापार
झांसी स्टेशन पर मार्च से मिलेगी WiFi सुविधा


इसके तहत झांसी स्टेशन पर मार्च से वाई फाई की सुविधा शुरू किए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि झांसी-कानपुर रेल मार्ग के दोहरीकरण का काम भी तीन साल की समय सीमा में पूरा हो जाएगा। इस कार्य को छह सेक्शन में पूरा होना है, अभी तीन सेक्शन में काम चल रहा है।
अगले साल दो सेक्शन में और कार्य शुरू हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार एटा कोच शटल का एक फेरा और बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।