राज्य

झारखंड में आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म और वीडियो बनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

रांची: रातू के अगड़ू निवासी एक आदिवासी छात्रा (18) से दुष्कर्म करने और वीडियो बनाने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। मामले में अगड़ू निवासी आफताब अंसारी पर यह आरोप लगाया गया है। आफताब पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण करने और मारपीट कर विभिन्न तरह से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया गया है।

इस संबंध में छात्रा के बयान पर बुधवार को एसटी, एससी थाना में दुष्कर्म, छेड़छाड़, मारपीट , अपशब्द का प्रयोग तथा एसटी,एससी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। छात्रा ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है। छात्रा ने आवेदन में लिखा है कि जब वह स्कूल जाती थी तो आरोपी आफताब अंसारी उसका पीछा करता था और छेड़छाड़ करता था। छात्रा हमेशा छेड़छाड़ का विरोध करती थी।

नवंबर 2020 में एक दिन घर में अकेला पाकर उसके घर में घुस गया और अश्लील हरकत करने लगा और उसी दौरान जबरन दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हमेशा यौन शोषण करने लगा। विरोध करने पर मारपीट करता और धमकी देता किसी को इस संबंध में बताया तो जान मार देंगे। डर से वह अपने घर में किसी को नहीं बतायी। लेकिन कुछ दिनों से वह काफी परेशान करने लगा। विभिन्न तरह से प्रताड़ित करने लगा।

जब युवक का अत्याचार बहुत बढ़ गया तो छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। उसके बाद परिजन छात्रा को लेकर एसटी,एससी थाना पहुंचे। एसटी,एससी थाना में छात्रा ने प्राथमिकी दर्ज करायी। एसटी,एससी पुलिस ने बुधवार को छात्रा का कोरोना संक्रमण का जांच कराया है। इस संबंध में एसटी,एससी थाना प्रभारी राधिका रमन मिंज ने बताया कि कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद छात्रा का मेडिकल जांच व 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button