ज्ञान भंडार

झारखंड में 12वीं के बाद छात्राओं की मदद करेगी आकांक्षा करियर काउंसलिंग

Girl-student-leaveजमशेदपुर. झारखंड बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटी राज्य सरकार और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस दिशा में एक कदम और बढ़ाया है. अब सूबे के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए आकांक्षा करियर काउंसलिंग योजना शुरू की है.

योजना की शुरुआत शनिवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से की. इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आकांक्षा करियर काउंसलिंग में छात्राओं को बारहवीं की पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा से लेकर करियर के रूप में विविध प्रकार की छात्राओं की अभिरूचि के अनुसार, उनका मार्गदर्शन करने और उन्हें सफल बनाने की कोशिश होगी.

सचिव ने कहा कि योजना को शुरू करने के पूर्व इस संबंध में छात्राओं का मत लिया गया था और छात्राओं की अभिरूचि के बाद इस योजना को शुरू किया जा रहा है. इस मौके पर सचिव ने कई छात्राओं को राज्य सरकार की घोषणाओं के अनुरूप टैबलेट भी प्रदान किए गए.

 

Related Articles

Back to top button