उत्तर प्रदेश

झाड़-फूंक के बहाने महिला से किया दुराचार

सीतापुर। बीमारी से परेशान महिला का पति एक झाड़ फूक करने वाले के चक्कर में पड़ गया। इलाज करने के बहाने झाडफूंक वाले ने महिला को बुलाकर उसके साथ बुरा काम किया। पीडित महिला ने अपने साथ हुई घटना के बारे में जब अपने पति और सास को बताया तो इसकी शिकायत थाना पुलिस से की। जहां पीडिता की शिकायत को पुलिस ने अनसुना कर दिया। लिहाजा पीडिता अपने सास-ससुर व पति के साथ पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंची। वहां भी पुलिस जन सम्पर्क अधिकारी ने एसपी से मिले बगैर पीडिता और उसके परिजनों को बैरंग वापस कर दिया। हालांकि मामले में थाना का चार्ज संभाल रहे उपनिरीक्षक को पीआरओ ने खुद ही मामला देखने का निर्देश दिया है।

थाना रामपुर मथुरा के ग्राम धांधी मजरा कनरखी निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थी। जिसका इलाज भी हो रहा था। गांव वालों की राय पर झाड़ फूंक की बात हुई तो गांव के ही मजरा अर्जुनपुरवा के सुभाष पुत्र रामजी जो कि झाडफूंक ओझागिरी का काम करता है। उसके पास अपनी पत्नी को दिखाया। झाडफूंक कर सही करने की बात कहकर ओझा ने 4 अगस्त को रात में तंत्रमंत्र शुरू किया और इसके लिए उसकी पत्नी को नदी किनारे ले गया। उसे दूर रहने को कहकर उसकी पत्नी से जबरन बुरा काम किया। घटना की शिकायत को लेकर जब वह अपनी पत्नी के साथ थाने गया तो वहां आपस में सुलहकर लेने की सलाह दी जाने लगी। पीडित ने एसपी से शिकायत की तो वहां भी प्रार्थना पत्र लेकर टरका दिया गया। जब इस मामले में थानाध्यक्ष रामपुर मथुरा से बात की गई तो प्रभार संभाल रहे चौकी इंजार्च चांदपुर सतीश चन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यालय से पीआरओ साहब का फोन आया था। मामले की जांच करने के लिए मौके पर पुलिस भेजी गयी है।

Related Articles

Back to top button