ज्ञान भंडार
झुक गया चीन, देगा भारत का साथ
नई दिल्ली: चीन के काउंसेल जनरल ज़ानुआ मा ने साफ किया, ‘एनएसजी में भारत की सद्स्यता का चीन विरोध कर रहा है, ये सच नहीं है। दोनों देश एक दूसरे से इस संबंध में बातचीत कर रहा हैं।’
– उन्होंने कहा कि एनएसजी में सदस्यता के कुछ नियम होते हैं और उसकी एक प्रक्रिया होती है जिसे मानना होता है।
– भारत और पाकिस्तान के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में चीन तटस्थ रवैया अपना रहा है।
– ज़ानुआ मा ने कहा, ‘भारत और चीन दोनों एक दूसरे के प्रति दोस्ताना संबंध रखते हैं। लेकिन कुछ लोगों को इस बात पर विश्वास नहीं है। ये सच है कि दोनों देशों के बीच कुछ मुद्दों पर विवाद हैं, लेकिन कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर हम साथ हैं। जो विवदित मुद्दों की तुलना में ज्यादा हैं।’