टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

टाटा को वापस करनी होगी सिंगूर के किसानों की जमीन

supreme-court_1457202851सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए टाटा मोटर्स को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया है कि वह सिंगूर की जमीन को अपने कब्जे में ले और किसानों को 12 हफ्तों के भीतर वापस करे। 2006 में पश्चिम बंगाल सरकार ने टाटा मोटर्स को नैनो प्लांट लगाने के लिए जमीन दी थी। राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए थे। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस तब विपक्ष में थी और उसने किसानों के साथ मिलकर इस मुद्दे को लेकर आंदोलन छेड़ दिया था। इसी मुद्दे के बूते ममता बनर्जी पहली बार राज्य की सत्ता पर काबिज हुईं।  
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि जिन किसानों को मुआवजा मिल गया था, उन्हें लौटाना नहीं होगा, क्योंकि वे पिछले एक दशक से अपनी जीविका से दूर थे। कोर्ट ने उस डील को रद्द किया है, जिसके तहत लेफ्ट सरकार ने टाटा नैनो प्लांट के लिए पश्चिम बंगाल के सिंगूर में 1,000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था। 
 

Related Articles

Back to top button