अन्तर्राष्ट्रीय

टायफाइड से निपटने के लिए नया टीका शुरु करने वाला पहला देश बना पाकिस्तान

पाकिस्तान शुक्रवार को टायफाइड के नये टीके की शुरुआत करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। पाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों को देश में बड़े पैमाने पर दवा रोधी टायफाइड के फैलने की जानकारी मिली थी। ‘सेल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया’ की एक ऐसी किस्म आई थी, जिसकी चपेट में देश में नवम्बर 2016 से करीब 11 हजार लोग आ गए थे।

देश का सिंध प्रांत इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित है। कराची में एक कार्यक्रम में ‘टायफाइड कॉन्जुगेट वैक्सीन’ (टीसीवी) टीके की शुरुआत की गई। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक जफर मिर्जा और प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री अजरा फजल पेचूहो मौजूद थीं।

मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान टीवीसी को अपने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।

Related Articles

Back to top button