मनोरंजन

टिकटॉक पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है ये सनी लियोनी

बॉलीवुड की बेबी डॉल सबके दिल में अपनी जगह बना चुकी हैं। सनी के लिए फैन्स की दीवानगी सोशल मीडिया हो या कोई इवेंट्स में हर तरफ देखने को मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जितनी दीवानगी लोगों में टिकटॉक को लेकर है। उनकी हमशक्ल को लेकर भी लोग उतनी ही दीवानी हो रही हैं।

ये हमशक्ल हूबहू सनी जैसी दिखती है। इनका नाम पूजा है।आपको बता दें कि ये टिकटॉक पर पूजा लियोनी के नाम से मशहूर हो रही है। तस्वीर लेकर मिलाने बैठेंगे तो शायद आप निराश हो जाएं। लेकिन टिकटॉक के अलग-अलग डायलॉग और गाने वाले वीडियोज देखेंगे तो पूजा का अंदाज सनी लियोनी जैसा ही पाएंगे।

इसी के चलते पूजा को यूट्यूब पर डुप्लिकेट सनी लियोनी के नाम से जाना जाने लगा है। उनका असली नाम तो पूजा मिश्रा है। पूजा को लेकर सोशल मीडिया पर खासी दीवानगी देखने को मिल रही है।वहीं अगर अगर आप पूजा लियोनी या पूजा मिश्रा टिकटॉक नाम से सर्च करें तो आपको उनकी कई वीडियोज़ एक साथ देखने को मिल जाएंगी।

Related Articles

Back to top button