व्यापार

टिकट कंफर्म न होने पर चलेगी डुप्लीकेट ट्रेन, वेटिंग की समस्या होगी खत्म

rail-ticket-5512e3ced22dc_lदस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: यात्रियों को टिकट कंफर्म की समस्या से निजाद दिलाने के लिए रेलवे एक योजना पर कार्य कर रहा है। योजना के शुरुआती रूप में रेलवे अब दिल्ली से लखनऊ और दिल्ली से जम्मू के बीच यात्रियों को कंफर्म टिकट देगी।

इस रूट पर चलने वाली चुनिंदा गाडिय़ों में पहले कंफर्म टिकट दिए जाएंगे। वेटिंग बढ़ी तो डुप्लीकेट ट्रेन चलाई जाएगी। यदि योजना सफल रही तो इसका विस्तार समूचे देश में किया जाएगा।

कैसे मिलेगी विकल्प में सीट

डुप्लीकेट ट्रेन में सीट की सुविधा उन्हीं यात्रियों को मिल सकेगी, जिन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक कराया है। बुकिंग कराते समय यात्री को अल्टरनेट ट्रेन एकमोडेशन स्कीम (एटीएएस) का विकल्प भरना होगा।

जो भी यह विकल्प भरेंगे उन्हें सीट कंफर्म न होने पर डुप्लीकेट ट्रेन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। मूल गाड़ी के छूटने से 12 घंटे पहले डुप्लीकेट ट्रेन की घोषणा कर दी जाएगी।

इसकी सूचना एसएमएस से दी जाएगी। डुप्लीकेट ट्रेन, मुख्य ट्रेन के छूटने से आधे घंटे से लेकर 24 घंटे बाद तक चलाई जा सकेगी। इस सुविधा का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button