स्पोर्ट्स
टिम पैन ने किया स्वीकार, ऑस्ट्रेलिया को खली स्मिथ-वॉर्नर की कमी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/082d26150ada1fb4a71a5d0d3e752cfb.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैन ने रविवार को स्वीकार किया कि उनकी टीम को प्रतिबंधित क्रिकेटर्स स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की कमी खली। ऑस्ट्रेलिया को रविवार को तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के हाथों 137 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। पैट कमिंस के अलावा कोई कंगारू खिलाड़ी अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया।
पैन ने कहा कि टीम में विश्व स्तरीय बल्लेबाजों के नहीं होने के कारण टीम इंडिया जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना कड़ी चुनौती बन जाता है। उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से गैर अनुभव, दबाव के कारण हम हारे। वैसे, टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ में से एक लगा।’
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/082d26150ada1fb4a71a5d0d3e752cfb.jpg)
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे ख्याल से यह स्पष्ट है कि अगर आपकी टीम में दो या तीन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हो तो भी मैदान पर थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है और आपका प्रदर्शन अनिरंतर दिखता है। बड़ी बात यह है कि हमारे पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, जो जल्द ही टीम में वापसी करेंगे। जब वह वापसी करेंगे तो बड़ा अंतर पैदा करेंगे। स्मिथ और वॉर्नर का निलंबन मार्च के आखिर तक समाप्त हो जाएगा।’
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक ने कहा कि उनकी टीम को पुजारा और कोहली से सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा था, ‘हमने कोहली की बल्लेबाजी देखी। हम जानते हैं कि पुजारा और कोहली विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। अगर वह 25 या 26 गेंद खेल लेते हैं तो फिर बेहतरीन पारी खेलते हैं। आपको इनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अगर आप इनसे नहीं सीखते तो फिर आप सही जगह पर नहीं हैं।’
आरोन फिंच शीर्ष क्रम में संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें सिडनी में होने वाले अगले टेस्ट के लिए टीम से बाहर भी किया जा सकता है। पैन ने इस पर कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं और मैंने भी कुछ सोच रखा है। मगर यह बात मैं कांफ्रेंस से पहले कोच के सामने करना पसंद करूंगा। मुझे लगता है कि हमारे ग्रुप में अच्छे खिलाड़ी उपलब्ध हैं और हमें उसमें से सर्वश्रेष्ठ संयोजन चुनना हैं।’