मनोरंजन

टीआरपी के मामले में ‘नागिन’ का जलवा कायम, फीकी पड़ी ‘करोड़पति’ की चमक

नई दिल्ली: धारावाहिक का सारा खेल टीआरपी का है। जिसकी जितनी टीआरपी उसका उतना ही हिट शो। सारे के सारे शो टीआरपी के पीछे ही भाग रहे है। तो जानते है की टीआरपी के मामले में कौन कहाँ है। नागिन कई हफ्तों की तरह इस बार भी पहले नंबर पर काबिज है। जबकि कौन बनेगा करोड़पति 5वें नंबर पर आ गया है। बिग बॉस-12 और ‘कसौटी जिंदगी की’ टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हैं। इसके अलावा कौनसे शो टॉप-5 की रेस में शामिल हैं। नागिन-3 टॉप पर बना हुआ है। इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। लोगों को शो में नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स भा रहे हैं। दूसरे नंबर पर जीटीवी का शो कुमकुम भाग्य है। टीआरपी की लिस्ट में कुंडली भाग्य तीसरे नंबर पर है। जी एनमोल के शो महक चौथे नंबर पर आ गया है। राधाकृष्ण शो की टीआरपी में गिरावट आई है। शो तीसरे नंबर से खिसक कर 5वें नंबर पर आ गया है। शो ने पहले हफ्ते ही टीआरपी की लिस्ट में धमाकेदार एंट्री मारी थी। लेकिन अब गिरावट आ गई है। अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पित की टीआरपी में गिरावट आई है। इस हफ्ते अर्बन रेटिंग में शो तीसरे नंबर से खिसक कर 5वें नंबर पर आ गया है। अर्बन-रूरल मिक्स चार्ट में ये शो टॉप 5 से बाहर है। कसौटी जिंदगी की टॉप-10 की लिस्ट से बाहर है। अनुराग-प्रेरणा की लव स्टोरी दर्शोकों पर अपना जादू बिखरेने में कामयाब नहीं रही है। बिग बॉस-12 कई ट्विस्ट और टर्न्स के बाद भी दर्शकों को लुभाने में असफल साबित हो रहा है। बिग बॉस-12 टॉप-10 से बाहर है।

Related Articles

Back to top button