फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

टीके की नहीं होगी किल्लत, साल के आखिरी में देश में आएगी और चार वैक्सीन

नई दिल्ली: भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है, विशेषज्ञों का मानना है कि जुलाई-अगस्त तक दूसरी लहर पीक पर रहेगी। इसी बीच तीसरी लहर आने की आशंका है। एक्सपर्टों का मानना है कि देश में नवंबर-दिसंबर में तीसरी लहर तबाही मचाएगी। तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होंगे।

इस बीच देश को तबतक 4 वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। कई वैक्सीन इस वक्त पाइपलाइन में है। देश में अभी तीन वैक्सीन उपलब्ध हैं, जिसमें दो मेड इन इंडिया कोविशिल्ड और कोवैक्सीन है। वहीं रूस की स्पुतनिक वैक्सीन भी अब उपलब्ध है। इसी महीने के दूसरे हफ्ते से स्पुतनिक वैक्सीन अस्पतालों में उपलब्ध हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button