मेरठ। डीएवी स्कूल में एक टीचर ने क्लास में पाठ ठीक से नहीं सुनाने पर छात्र की पिटाई कर दी। आरोप है कि पिटाई के दौरान छात्र की गर्दन में गंभीर चोट लगी जिससे वह बेहोश हो गया। उसका एक हाथ और पैर ने काम करना बंद कर दिया है। छात्र के परिजन थाना कंकरखेड़ा पहुंचे और वहां आरोपी टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।दूसरी ओर डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुशील कुमार का कहना है कि टीचर विजेंद्र कुमार ने उसकी पिटाई नहीं की। टीचर ने पाठ सुनाने में अटकने पर डांटा था, दहशत के कारण छात्र बेहोश हो गया था। सीओ दौराला ब्रिजेश कुमार सिंह का कहना है कि छात्र गौरव के परिजन को आकर उनसे मिले थे। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। ‘एजेंसी