करिअर

टीचर बनना है तो करें आवेदन

सरकारी नौकरी की राह देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसबी) ने प्राइमरी टीचर, स्पेशल एजुकेशन टीचर, टीजीटी, पीजीटी और अन्य 9232 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।टीचर बनना है तो करें आवेदन

संस्थान का नाम

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसबी)

पदों के नाम

प्राइमरी टीचर, स्पेशल एजुकेशन टीचर, टीजीटी, पीजीटी

कुल पदों की संख्या

कुल 9232 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

योग्यता

प्राइमरी टीचर/ स्पेशल एजुकेशन टीचर: उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा पास की हो। साथ ही एलीमेंटरी टीचर एजुकेशन, जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कोर्स में दो साल का डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएट और सीबीएसई से योग्य सीटीईटी होना चाहिए।

टीजीटी, पीजीटी

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 45 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की हो.साथ ही बीएड किया हो।

उम्र

प्राइमरी टीचर के लिए 30 साल, स्पेशल एजुकेशन के लिए 32 साल , और टीजीटी 32 साल पीजीटी
के लिए 36 साल है।

चुनाव प्रक्रिया

चयन केवल दो टीयर परीक्षाओं पर आधारित होगा। टीयर I परीक्षा केवल शॉर्ट लिस्ट के लिए होगी। टीयर II परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही चयन किया जाएगा।

वेतन

9300 से 34800 रुपये।

महत्‍वपूर्ण तिथि

31 जनवरी 2018

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button