व्यापार
टीडीएस रिफंड पर अब मिलेगा ब्याज
आयकर विभाग अधिक टीडीएस कटौती के मामले में रिफंड में देरी होने पर अब उसमें ब्याज जोड़ेगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस बारे में एक निर्देश आईटी के आकलन अधिकारियों को जारी किया है। निर्देश हाईकोर्ट के 2014 के एक आदेश पर आधारित है।
आयकर देते हैं, तो बच्चों को मुफ्त किताबें नहीं
आयकर देने वालों के बच्चों को अब सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क किताबें नहीं मिलेंगी। नए शिक्षण सत्र से माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीएल स्वर्णकार के आदेश के अनुसार अब कक्षा 9 से 12र्वी तक के सभी छात्रों को मुफ्त किताब लेनेे से पहले अभिभावक का आयकर नहीं देने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा।