टीबी से रहना है सुरक्षित, तो अपने खान-पान का रखें ध्यान
टीबी एक ऐसी बीमारी है जिसे अगर इसके शुरुआती स्टेज में ही न रोका गया तो जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे में जरूरत होती है भरपूर पौष्टिक खाने कि जिससे कि इम्यून पावर बढ़े और रोगों से लड़ने की क्षमता का विकास हो.
बैलेंस्ड डाइट ही इसका एकमात्र हल है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि एक्सपर्ट्स के अनुसार टीबी से बचे रहने के लिए किन-किन चीजों को खाने में शामिल करना बेहद जरूरी होता है.
– टीबी के मरीजों को खाने में विटामिन A और C से भरपूर हर चीज शामिल करनी चाहिए जैसे संतरा, आम, पपीता , कद्दू, गाजर, अमरूद, आंवला , टमाटर, नींबू , शिमला मिर्च आदि.
– रेड मीट, अल्कोहल और हाई-फैट वाली चीजों का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.
– खाना जितना ज्यादा हेल्दी होगा, बीमारियां उतनी ही ज्यादा दूर रहेंगी.
– खाने में भरपूर आयरन का इस्तेमाल बेहद जरूरी होता है.
– हरी पत्तेदार सब्जियों का भरपूर सेवन करना चाहिए.