स्पोर्ट्स

टीम इंडिया का ये अनोखा रिकॉर्ड, जिसे 10 साल बाद फिर से दोहराया

विराट ब्रिगेड ने नागपुर टेस्ट में श्रीलंका को चौथे दिन ही समेट कर श्रीलंका पर पारी ओर 239 रनों से जीत दर्ज कर ली. 405 रनों की विशाल बढ़त के सामने श्रीलंका की टीम 166 रनों पर ढेर हो गई. पारी से जीत की लिहाज से भारत ने 10 साल बाद अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ पारी और 239 रनों से जीत दर्ज की थी.

टीम इंडिया का ये अनोखा रिकॉर्ड, जिसे 10 साल बाद फिर से दोहरायापारी से जीतः  टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी जीत

पारी और 239 रनों से विरुद्ध श्रीलंका, नागपुर, 2017

पारी और 239 रनों से विरुद्ध, बांग्लादेश, ढाका, 2007

पारी और 219 रनों से विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 1998

 पारी और 198 रनों से विरुद्ध न्यूजीलैंड, नागपुर, 2010

 पारी और 171 रनों से विरुद्ध श्रीलंका, पल्लेकेल, 2017

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 239 रनों से मात देकर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. विराट ब्रिगेड ने चौथे दिन श्रीलंका के बचे हुए 9 विकेट हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली है.

श्रीलंका की पहली पारी के 205 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 610 रन बनाकर पारी घोषित की और 405 रनों की विशाल बढ़त हासिल की, जिसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 166 रनों पर ढेर हो गई. दोहरा शतक जमाने वाले विराट कोहली मैन ऑफ द मैच रहे.

Related Articles

Back to top button