स्पोर्ट्स

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने लाइव शो में कही ‘गंदी बात’

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री को एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का गर्व है। टीम इंडिया ने सोमवार को चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में कंगारू टीम को 31 रन से मात दी और 1-0 की बढ़त बनाई। शास्त्री ने कहा कि वह कड़ा टेस्ट मैच जीतकर बेहद खुश हैं और उनकी टीम ने अनुशासन व धैर्य का अच्छा परिचय दिया।

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने लाइव शो में कही 'गंदी बात'उन्होंने आगे कहा, ‘हम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट हारे, लेकिन यहां आकर हमने पहले टेस्ट में जीत दर्ज की। लड़के अच्छा महसूस कर रहे हैं। जब आपको अच्छी शुरुआत मिले तो विश्वास बढ़ता है। यह कड़ा मुकाबला था। खिलाड़ियों ने अनुशासन और धैर्य का परिचय दिया।’

टीम इंडिया के कोच ने कहा, ‘गेंदबाजों को अब नेट्स करने की ज्यादा जरूरत नहीं। उन्हें आराम की जरूरत है। हमें पता है कि पर्थ की पिच तेज है। वहां तेज गेंदबाजों के लिए मदद मौजूद रहेगी। मेरे ख्याल से पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा और उसने 250 रन की रक्षा की।’

शास्त्री ने ऋषभ पंत के शॉट चयन का भी बचाव किया और कहा कि उन्हें मैदान पर ज्यादा स्मार्ट होने की जरूरत है। शास्त्री ने कहा, ‘आपको पंत को उसका खेल खेलने की इजाजत देनी होगी। वह इसी वजह से टीम में आए, लेकिन उसे थोड़ा समझदार होना पड़ेगा। आप गलती कीजिए, लेकिन आगे इसे दोहराइए नहीं, वरना मेरी बातें उसके कानों में गूंजेगी।’

इसके बाद शास्त्री ने वह बात कही, जिसकी वजह से उनका जमकर मजाक उड़ा। सुनील गावस्कर ने पूछा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था जब ऑस्ट्रेलिया तगड़ी स्पर्धा दे रही थी। तो रवि शास्त्री ने कहा, ‘हमें पता था कि मैच नहीं छोड़ सकते, लेकिन कुछ समय के लिए हमारी गो… हमारे मुंह में थे।’ इसके बाद सोशल मीडिया पर शास्त्री को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं:

Related Articles

Back to top button