टीम इंडिया टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के इस रिकार्ड के बराबर पहुंचीं
मुम्बई । टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में 213 रन बनाने के साथ ही एक नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक 11 बार 200 से ज्यादा रन बनाने वाली दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरी टीम बन गई है। ये 11वां मौका है जब भारत ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने ही 11 बार 200 रन बनाये थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 10 बार 200 से ज्यादा रन बनाए हैं जबकि इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमों ने सात बार अंतराष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट में कुल 200 रनों से ज्यादा का स्कोर किया है। भारतीय टीम ने इस सीरीज़ से पहले कुल 9 बार 200 या उससे अधिक टी20 रन बनाए थे लेकिन इस सीरीज़ के दोनों मुकाबलों में भारत ने 200 का आंकड़ा पार किया और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिय। भारतीय टीम ने 27 तारीख को खेले गए पहले टी20 में 207 रन बनाए. जिसके बाद कल रात के मैच में एक बार फिर 200 से अधिक रन बनाकर भारत ने उपलब्धि हासिल कर ली। टीम इंडिया के पास अब जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा अवसर है।