स्पोर्ट्स
टीम इंडिया 99 पर गंवा चुकी थी 4 विकेट, फिर कोहली ने शास्त्री से कहा, ‘ये हमारे लिए अच्छा है’

एमएस धोनी और केदार जाधव की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने शनिवार को पहले वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी। हालांकि इस मुकाबले में एक वक्त ऐसा भी था जब टीम इंडिया ने महज 99 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे।

100 से भी कम स्कोर पर चार विकेट गिर जाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोच रवि शास्त्री से कहा, ‘सब काफी अच्छा है।’ पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के बाद भी कोहली ने इसका जिक्र किया। कोहली ने कहा, ’99 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद मैंने कोच शास्त्री से कहा कि यह हमारे लिए अच्छा है।’
इस दौरान कोहली ने शास्त्री से कहा, ‘हमारे लड़कों को यहां से मैच को निकालना ही होगा। उन्हें यहां से हमें रेखा के दूसरी ओर ले जाना ही होगा। जिस तरह से केदार जाधव और एमएस धोनी ने जिम्मेदारी उठाई, उसे देखकर काफी अच्छा लगा।’
कोहली ने टीम के बल्लेबाजी कॉम्बिनेशन पर बातचीत करते हुए कहा, ‘केदार की बल्लेबाजी के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव का मिश्रण भारत के लिए मुश्किल स्थिति में काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ। विकेट से हमें ज्यादा मदद नहीं मिली। जाधव भी अब अनुभवी बल्लेबाज हो गए हैं।’
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 236/7 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान महेंद्र सिंह धोनी 59(72) और केदार जाधव 81(87) के बीच बनी 141 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।