नई दिल्ली। क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बड़ा आरोप लगाया। ये आप लगाकर इरफान ने हर किसी को चौंका दिया। बड़ौदा के रहने वाले तेज गेंदबाज इरफान पठान ने आरोप लगाया कि जब वो टीम इंडिया का हिस्सा था तब टीम के कुछ खिलाड़ी उनसे जलते थे। मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता था तो टीम के कुछ खिलाड़ियों को ये अच्छा नहीं लगता था, वह कहते थे कि इसको क्यों भेजा, मुझे भेजो। साथी खिलाड़ी कहते थे कि तुम्हें इतनी तव्वजो क्यों मिलती है, तू तो इतना बदसूरत है। हालांकिए इरफान पठान ने अपने सीनियर खिलाड़ियों की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण उनकी बहुत तारीफ करते थे, उनके मुताबिक सचिन कहते थे कि मैंने कभी भी तुम जैसा स्विंग बॉलर नहीं देखा। लक्ष्मण कहते थे कि नेट्स में आपकी गेंदों को खेलने का मतलब अपने घुटने पर चोट खाना है। इसका मतलब है कि पठान को परेशानी सिर्फ उन खिलाड़ियों से थी जो उनके हमउम्र थे और साथ में टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। जो बड़ौदा क्रिकेट में हुआ उसकी वजह से मैंने इस सीजन में फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला। ऐसे में अगर मैं खुद भी आईपीएल टीम का मालिक होता तो अपने आप को नहीं चुनता। मुझे ऐसा माहौल चाहिए जहां मैं अपनी क्रिकेट का मजा लूं। आईपीएल में चीजें अब बदल चुकी हैं। गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी के पहले दो मुकाबलों में कप्तानी करने के बाद तेज गेंदबाज इरफान पठान को बड़ौदा क्रिकेट एसोशिएशन ने अचानक ही टीम से ड्रॉप कर दिया था और वो पूरे सीजन नहीं खेल सके। इस पूरे सीजन के दौरान दीपक हुडा ने बड़ौदा टीम की कप्तानी की। उन्होंने अगले सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, अब देखता हूं मेरा क्रिकेट मुझे कहां ले जाता है